Ads Area

JSSC JGGLCCE Recruitment 2023

JSSC Recruitment 2023 – Apply Online for 2025 Graduation Level Various Posts

 पोस्ट तिथि / Post Date : 23.06.2023

पद का नाम / Post Name : सहायक शाखा अधिकारी (ASO), कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA), श्रम प्रवर्तन अधिकारी (LEO), योजना सहायक (PA), प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (BSO), अंचल निरीक्षक-सह-विधिक (CICL) Posts

रिक्त संख्या/ No. of Vacancy : 2025

आवेदन तिथि / Apply Date : 21/06/2023 से 19/07/2023 


संक्षिप्त जानकारी: 

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) 2025 रिक्तियों की भर्ती के लिए झारखण्ड समान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 ( JGGLCCE - 2023) (Regular) का आयोजन करने जा रही है। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation की डिग्री होनी चाहिए। जो भी उम्मीदवार इस वैकेंसी में रुचि रखते हैं तथा वांछनीय योग्यता रखते हैं वे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है की ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें|
JSSC Recruitment के Assistant Section Officer, Junior Secretariat Assistant, Labour Enforcement Officer, Planning Assistant, Block Supply Officer, Circle Inspector-cum-Legal के विभिन्न पदों के पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें। नीचे दिए लिंक के माध्यम से आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड और अनलाइन आवेदन कर सकते है ।

JSSC JGGLCCE Recruitment 2023



आयु सीमा / Age Limit: (As on 01.06.2023)

  • न्यूनतम आयु  : 21 वर्ष
  • UR/EWS के लिए अधिकतम आयु : 35 वर्ष
  • MBC (Schedule-1) और BC (Schedule-2) के लिए अधिकतम आयु : 37 वर्ष
  • Female (UR/EWS/OBC) के लिए अधिकतम आयु : 38 वर्ष
  • SC/ST (Male/Female) के लिए अधिकतम आयु : 40 वर्ष

 **अधिकतम आयु सीमा में छूट और पदों के आधार पर अधिकतम आयु सीमा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें

 

आवेदन शुल्क / Application Fees :

  • UR/OBC/EWS - Rs.100/-
  • SC/ST - Rs.50/- 

***अभ्यार्थी आवेदन शुल्क Online के माध्यम (Credit Card/ Debit Card/ Net Banking) से जमा कर सकते हैं

 **आवेदन शुल्क के विस्तृत जानकारी के लिए Notification को अवश्य पढ़ें ।


पदों का विवरण/ Vacancy Details:

JSSC CGL Recruitment 2023  द्वारा जारी कुल 2025 विभिन्न रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है:

  • Assistant Section Officer : 863
  • Junior Secretariate Assistant : 343
  • Labour Enforcement Officer : 182
  • Planning Assistant : 05
  • Block Welfare Officer : 195
  • Block Supply Officer : 252
  • Circle Inspector cum Kanungo : 185


शैक्षणिक योग्यता / Educational Qualification :

JSSC CGL Recruitment 2023 द्वारा जारी सहायक शाखा अधिकारी, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, योजना सहायक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक-सह-विधिक के कुल 2025 रिक्त पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :-

  • मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय मे स्नातक (Graduation) की डिग्री 

नोट: शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें


वेतन / Salary:

JSSC CGL Recruitment 2023 द्वारा जारी सहायक शाखा अधिकारी, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, योजना सहायक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक-सह-विधिक के कुल 2025 रिक्त पदों के लिए  आवश्यक देय वेतन:
  • Assistant Section Officer : Pay matrix level -7, 44900 - 142400/-
  • Junior Secretariate Assistant : Pay matrix level -2, 19900 - 63200/-
  • Labour Enforcement Officer : Pay matrix level -6, 35400 - 112400/-
  • Planning Assistant : Pay matrix level -5, 29200 - 92300/-
  • Block Welfare Officer : Pay matrix level -6, 35400 - 112400/-
  • Block Supply Officer : Pay matrix level -6, 35400 - 112400/-
  • Circle Inspector : Pay matrix level -6, 35400 - 112400/-

चयन प्रक्रिया / Selection Process: 

JSSC CGL Recruitment 2023 द्वारा जारी कुल 2025 JGGLCCE-2023 के विभिन्न पदों के लिए चयन Preliminary Exam, Mains Exam, Interview के माध्यम से होगा। 

** Selection Process से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए Notification को डाउनलोड कर अवश्य पढ़ें । 


आवेदन प्रक्रिया / Application Process : 

JSSC CGL Recruitment 2023 द्वारा जारी विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए आयोग के Official Website https://www.jssc.nic.in पर Visit कर या नीचे दिए Direct Apply Link के माध्यम से आवेदन कर सकते है 

  • JGGLCCE-2023 के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए अलग अलग लिंक दिए गए है जिसके माध्यम से online Apply किया जाना है । 
  • Online Apply करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की आप किस पद के लिए वांछित योग्यता रखते है। 
  • https://www.jssc.nic.in पर Visit कर Online Application for JGGLCCE-2023 या नीचे दिए Direct Apply Link पर क्लिक करना होगा। 
  • आवेदन Online के माध्यम से 20/06/2023 से 19/07/2023 तक किया जा सकता हैं 
  • उम्मीदवारों को अपना विवरण 'पंजीकरण फॉर्म' में ध्यान से भरना होगा, एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, वही संशोधित नहीं किया जा सकेगा।
  • फिर, उम्मीदवारों को अपनी Scan की गई Colour Photograph, Signature, अपलोड करना होगा। 
  • सभी स्कैन किए गए फोटो, हस्ताक्षर और घोषणा को अपलोड करने के बाद, उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं,
  • अभ्यार्थियों को सुझाव दिया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व वेबसाइट पर मौजूद सुझावों को ध्यान से पढ़ें इसके पश्चात आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें|

 

परीक्षा प्रक्रिया / Exam Pattern:-

JSSC CGL Recruitment 2023 द्वारा विभिन्न JGGLCCE-2023 के विभिन्न पदों  के लिए लिये जाने परीक्षा केवल एक चरण (मुख्य परीक्षा) मे ली जाएगी। 

परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे। एक प्रश्न का पूर्ण अंक 3 (तीन) होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 (तीन) अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 (एक) अंक की कटौती की जायेगी।

भाषा विषयों को छोड़कर अन्य विषयों के प्रश्न हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में होंगे।

मुख्य परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे। यह परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी। प्रत्येक पत्र के परीक्षा की अवधि 2 घंटा की होगी।इसमें निम्न विषय रहेंगे:-
  • पत्र - 1 भाषा ज्ञान कुल प्रश्न -120 (हिन्दी भाषा ज्ञान - 60 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा ज्ञान - 60 प्रश्न) (भाषा ज्ञान में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।) (इस पत्र में प्राप्त अंक मेधा सूची निर्धारण के लिए नहीं जोड़ा जायेगा।)
  • पत्र -2 चिन्हित जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा कुल प्रश्न - 100 (हिन्दी / अंग्रेजी / उर्दू / संथाली / बंगला / मुण्डारी (मुण्डा)/ हो/ खड़िया / कुडूख (उरांव)/ कुरणाती/ खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया संस्कृत में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यर्थी दे सकेंगे।) (चिन्हित जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। )
  • पत्र- 3 सामान्य ज्ञान : कुल प्रश्न - 150 (सामान्य अध्ययन - 30 प्रश्न, सामान्य विज्ञान - 20 प्रश्न, सामान्य गणित - 20 प्रश्न, मानसिक क्षमता जाँच - 20 प्रश्न, कम्प्यूटर का ज्ञान - 20 प्रश्न, झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञान - 40 प्रश्न) (सामान्य ज्ञान परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।)

Exam Pattern से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए notification को अवश्य पढ़ें। 


महत्वपूर्ण तिथि/ Important Dates: 

विज्ञप्ति संख्या/ Advertisement No.: 10/2023

विज्ञप्ति तिथि / Advertisement Date : 21.06.2023

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि / Starting Date of Apply Online : 21.06.2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि / Last Date of Apply Online: 19.07.2023 

Online आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि / Last Date for Online Fee Payment : 21.07.2023

 

Important Links : 

Apply Online(large-bt)

Download Notification(large-bt)

Official Website(large-bt)

Joinus on Telegram(large-bt)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area